हिंदी न्यूज़ / भारत नहीं इस देश में होगा महिला क्रिकेट का 'महाकुंभ'...यहां पढ़ लीजिए A to Z डिटेल
भारत नहीं इस देश में होगा महिला क्रिकेट का ‘महाकुंभ’…यहां पढ़ लीजिए A to Z डिटेल
Women Under-19 t20 World Cup full details
Women Under-19 t20 World Cup: महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस बार कुछ नया हो रहा है। दुनिया भर में क्रिकेट संचालित करने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पहली बार महिलाओं के अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन करने जा रही है। ये बड़ा टूर्नामेंट अगले साल 14 से 29 जनवरी के बीच साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा।
Women Under-19 World Cup से जुड़ी पूरी जानकारी
आयोजक- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल
स्थान- साउथ अफ्रीका
टीमें- 16
तारीख-14 से 29
फाइनल 29 जनवरी 2023
और पढ़िए - ‘अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो…’ सुनील गावस्कर ने विश्व कप की तैयारियों को लेकर टीम इंडिया को दिया गुरु मंत्र
ग्रुप डी में शामिल है टीम इंडिया
इस विश्वकप में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। टीम इंडिया को मेजबान देश साउथ अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।
वर्ल्ड कप के लिए अंडर-19 टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान)
श्वेता सहरावत (उप-कप्तान)
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
जी त्रिशा
सौम्या तिवारी
सोनिया मेहदिया
हर्ले गाला
हर्षिता बसु (विकेटकीपर)
सोनम यादव
मन्नत कश्यप
अर्चना देवी
पार्शवी चोपड़ा
तीता साधु
फलक नाज
शबनम एमडी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी : शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Topics: