नई दिल्ली: तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के बाद वापसी के लिए तैयार हैं। पिछले एक साल से चाहर चोटिल रहने के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। अब वो पूरी तरह से फिट हैं और 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है।
दीपक चाहर के का मानना है कि वह स्विंग होती हुई तेज गति से गेंदबाजी भी कर सकते हैं और हाल फ़िलहाल में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी स्किल्स को लेकर कहा कि, 'कॉम्पीटिशन बहुत कठिन है इसलिए स्पष्ट रूप से आपको खुद को बाकियों से अलग साबित करना होगा।
औरपढ़िए - NZ vs ENG: टिम साउदी ने Daniel Vettori को पीछे छोड़ रचा इतिहास…इंटरनेशनल क्रिकेट में चटका डाले इतने विकेट
हार्दिक पांड्या से की अपनी तुलना!
दीपक चाहर ने कहा कि वह शुरू से एक ही प्रक्रिया को फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं। मैं हर क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहता हूं। दीपक चाहर ने कहा, अगर मैं गेंद को 140 की रफ्तार से स्विंग कराता हूं तो मुझे बल्लेबाज को आउट करने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर मैं अपने बल्लेबाजी को थोड़ा और बेहतर बना लूं तो मेरे लिए भारतीय टीम में हमेशा जगह रहेगी। हार्दिक पांड्या से अपनी तुलना को लेकर दीपक चाहर ने आगे कहा कि, 'हार्दिक पांड्या को देखिए- वह तीनों काम करते हैं तेज गेंदबाजी, स्विंग कराओ और बल्लेबाजी करो। अभी 1 या 2 साल तक कोई भी भारतीय टीम में उनकी जगह नहीं ले सकता है। वह दुनिया का नंबर 1 ऑलराउंडर है क्योंकि वह तीनों फिल्ड में माहिर हैं। मैं भी ऐसा ही बनना चाहता हूं।
पिछले 1 साल से क्रिकेट से दूर हैं चाहर
दीपक चाहर पिछले साल से ही क्रिकेट से दूर हैं उन्हें उस दौरान गंभीर चोट लगी थी। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गए है और आईपीएल में चेन्नई के लिए वापसी करने को तैयार है। पिछले साल चोट की वजह से वह आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। आपको बता दें कि, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त भारत के लिए मैच विनर खिलाड़ी बने हुए हैं। लेकिन भारतीय टीम को ऐसे ही और शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों की जरूरत है।
औरपढ़िए - IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट से पहले फिट हुआ यह दिग्गज all-rounder
दीपक चाहर ने भारत के लिए 13 वनडे और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे क्रिकेट 98.07 की स्ट्राइक-रेट से 203 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने 16 विकेट भी चटकाए हैं।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें