WI vs ZIM: वेस्टइंडीज के पॉवेल ने ठोका 104 मीटर का पॉवरफुल छक्का…नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज रह गया हैरान…देखें VIDEO
Rovman Powell hits 104m six Akeal Hosein reaction viral
WI VS ZIM: टी 20 वर्ल्ड कप के तहत आज वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच क्वालिफाई मुकाबला खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 31 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 153 रन लाए थे, जवाब में जिम्बाब्वे 18.2 ओवर में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है।
अभी पढ़ें – T20 WC: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, चोट से उबर गया सबसे बड़ा ऑलराउंडर
इस मैच में पहले जॉनसन चार्ल्स ने शानदार बल्लेबाजी की, फिर अलजारी जोशेप ने 4 विकेट लेकर जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी और अपनी टीम को मैच जिता दिया। जिम्बाब्वे की पारी से पहले रोवमैन पॉवेल ने 2 तूफानी छक्कों की मदद से 28 रनों की अहम पारी खेली थी, जिसकी मदद से टीम 153 रनों तक पहुंच पाई थी। इस दौरान उन्होंने 1 ऐसा छक्का जड़ा, जिसे देख हर कोई हैरान है।
20वें ओवर में पॉवेल ने जड़ा खतरनाक छक्का
ब्लेसिंग मुजाराबनी जिम्बाब्वे के लिए 20वां ओवर लेकर आए थे। इस क्रीज पर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल थे। उन्होंने दूसरी गेंद पर पूरी दम से बल्ला घुमाया और गेंद को स्टेडियम के पार भेज दिया। पॉवेल का छक्का देख नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अकील हुसेन हैरान रह गए। उनका रिएक्शन देखने लायक है।
अभी पढ़ें – IND vs PAK: ‘बड़ा मुकाबला होगा…,’ रोहित शर्मा ने किया पाकिस्तान के खिलाफ तैयारी का खुलासा
देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन कार्लेस, एविन लुईस, शिमराह ब्रूक, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, ब्रैंडन किंग, अल्जारी जोसेफ।
जिम्बाब्वे: रेजिस चकबवा (कप्तान), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुंबा, टोनी मोनियोंगा, रयान बर्ल, एल. जोंगवे, टी. चतरा, आर. नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.