T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 से पहले टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा है। ये तेज गेंदबाज टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी माना जाता है, लेकिन वह बैक पैन के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में करीब 15 दिन का वक्त बाकी रह गया है।
जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने को पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका बताया है।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया को मिली Good News
बुमराह का हमारे पास कोई विकल्प नहीं- वसीम जाफर
वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमारे पास बुमराह के लिए कोई विकल्प है। उनका भारतीय टीम में एक अहम रोल है। उनकी कमी बहुत खलेगी। बुमराह के रूप में गेंदबाजी करने के लिए हमारे पास कोई भी नहीं है। खासकर पावरप्ले के साथ-साथ डेथ (ओवरों) में।
मोहम्मद शमी को बताया बेहतर विकल्प
वसीम जाफर ने कहा कि बुमराह की जगह लेने के लिए सबसे अच्छा गेंदबाज शायद मोहम्मद शमीहोगा, लेकिन फिर से डेथ बॉलिंग शमी के लिए चिंता का विषय है। बुमराह की अनुपस्थिति भारत की तैयारी के लिए एक बड़ा झटका होने जा रहा है'।
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में सपन्न हुई टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वापसी की थी। उन्होंने दूसरा और तीसरा टी 20 मैच भी खेला था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में खेलने से चूक गए। इसके बाद बीसीसीआई ने ट्वीट के माध्यम से बुमराह की पीठ में दर्द की शिकायत का खुलासा किया था। अब खबर आ रही है कि वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें