Vivo Pro Kabaddi 2022: वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का मंच सच चुका है। इस लोकप्रिय टूर्नामेंट का आगाज 7 अक्टबूर यानी कल से होने वाला है। पहला पहला मुकाबला दबंग दिल्ली बनाम यू मुम्बा के बीच होना है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों (PKL Teams 2022) के बीच रोमांचक जंग दिखेगी। 25 दिसंबर को Vivo Pro Kabaddi 2022 का फाइनल होगा।
अभीपढ़ें– 22 छक्के, 17 चौके...T20 में 39 गेंद पर ठोका दोहरा शतक,140 किलो के बल्लेबाज के कहर से कांपे गेंदबाज, देखें VIDEO
प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का पहला चरण बेंगलुरु जबकि दूसरा चरण पुणे में आयोजित होगा। इस सीजन के शुरुआती तीन दिनों में ट्रिपल हेडर के साथ ग्रैंड ओपनिंग देखने को मिलेगी। क्योंकि पहले 2 दिनों में सभी 12 टीमें एक-एक मैच खेलेंगी।