नई दिल्ली: अडाणी ग्रुप हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की रिपोर्ट के बाद से हिला हुआ है। हिंडनबर्ग की ओर से जारी रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 12 दिन में करीब 60% टूट चुके हैं। इसके पहले शुक्रवार को कंपनी के शेयर 35% तक गिर गए थे। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर निशाना साधा है।
विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं। उन्होंने हिंडनबर्ग का बिना नाम लिए कहा कि गोरों को भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती। यही नहीं, पूरे मामले को उन्होंने प्लांड कॉन्सपिरेसी बताया है।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद दुनिया का दूसरा सबसे अमीर ग्रुप के हेड गौतम अडानी टॉप-20 से बाहर हो गए और उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जाने लगे। विपक्ष इस मामले की जांच कराने की मांग कर रही है। अडाणी ग्रुप पर जांच की मांग को लेकर सोमवार को संसद से सड़क तक हंगामा हो रहा है। कांग्रेस देश भर में LIC और SBI दफ्तरों के सामने प्रदर्शन कर रही है। पार्टी की मांग है कि अडाणी ग्रुप के वित्तीय लेनदेन की जांच संसदीय पैनल (JPC) या सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से करवाई जाए।
औरपढ़िए –खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें