Virat Kohli ICC Tournament Runs: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को वर्ल्ड कप 2023 में अपना अभियान शुरू किया। इस मुकाबले में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पूरी कंगारू टीम 199 पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 2 रन पर तीन विकेट गिर गए। रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर तीनों खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ पारी को संभाला और शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
विराट कोहली अब भारत के लिए लिमिटेड ओवर आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था। पर अब विराट ने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मिलाकर सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस मामले में अब वह भारत के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं।
ICC लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (भारत)
ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर (भारत)
21 - सचिन तेंदुलकर
09 - रोहित शर्मा
09 - विराट कोहली
08 - युवराज सिंह
08 - राहुल द्रविड़
08 - मोहम्मद अजहरुद्दीन
विराट और राहुल ने संभाला
इस मैच की बात करें तो भारत ने 2 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। वहां से दोनों ने पारी को संभाला और शानदार पारियां खेलीं। विराट कोहली ने इसी के साथ तीसरे नंबर पर खेलते हुए अपने 11 हजार रन भी पूरे किए। किसी भी पोजीशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह सचिन और रिकी पॉन्टिंग के बाद तीसरे स्थान पर हैं।