Virat Kohli New Look: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में हैं। एशिया कप में 71वां शतक लगाने के बाद अब उन्होंने अपना हेयर स्टाइल चेंज किया है। उनके न्यू लुक की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि कोहली अपने हेयर स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहे हैं।
अभीपढ़ें– ‘मैंने शोएब मलिक से पहले ही कहा था कि संन्यास ले लो यहां कोई सम्मान नहीं होगा’
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सिंतबर से होने वाली घरेलू टी 20 सीरीज में खेलते नजर आए हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी। ये दोनों सीरीज वर्ल्ड कप 2022 से पहले होंगी। इस दौरान टीम इंडिया एक बार फिर अपनी तैयारी की परख करेगी।
एशिया कप में विराट ने मचाया था धमाल
आपको बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में हुए एशिया कप में बल्ले से धमाल मचाया था। उन्होंने 5 मैचों में दो अर्धशतक और एक शतक की बदौलत 276 रन ठोक डाले थे। अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने आखिरी मुकाबले में 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए थे।
[caption id="attachment_41685" align="alignnone" ] Virat Kohli new and stylish haircut[/caption]
करीब तीन साल बाद विराट के बल्ले से शतक निकला था। जिसका फैंस को कई दिनों से इंतजार था। अब फैंस उनके नए लुक पर भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
अभीपढ़ें– IND vs AUS: इस नई गेंदबाजी स्किल पर काम कर रहे हैं हर्षल पटेल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले खुलासा
शतकों के मामले में रिकी पॉन्टिंग की बराबरी की
विराट कोहली नेइंटरनेशनल क्रिकेट में 71वां शतक लगाए हैं। 71वीं सेंचुरी जड़कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग की बराबरी की है। वहीं कोहली से ज्यादा शतक अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) के नाम हैं।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें