IND vs AFG: विराट कोहली मैच के बीच बने टीम इंडिया के कप्तान, तीसरे टी20 में दिखा अद्भुत नजारा
Virat Kohli Captaincy IND vs AFG 3rd T20 Bengaluru (Image- news24)
Virat Kohli Captaincy, IND vs AFG 3rd T20: विराट कोहली ने 2021 में टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद 2022 की शुरुआत में वह तीनों फॉर्मेट से टीम इंडिया की कप्तानी गंवा चुके थे। भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक अद्भुत नजारा दिखा। वैसे तो 2022 के बाद से लगातार विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते नजर आए हैं। मगर विराट ने बेंगलुरु में खेले जा रहे इस टी20 मुकाबले में फिर से टीम इंडिया की कप्तानी की। उनके फैंस के लिए यह एक खुशनुमा और सुंदर पल था।
क्यों विराट कोहली बने कप्तान?
आपको बता दें कि भारतीय बैटिंग के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की थी। वह 69 गेंदों पर 121 रन की शानदार पारी खेलकर नाबाद रहे थे। इसके बाद वह पहले दो ओवर के लिए टीम की फील्डिंग करने नहीं उतरे। इस वक्त विराट कोहली टीम इंडिया के लिए फिर से दो ओवर के लिए कप्तानी करते नजर आए। विराट ने दो ओवर में टीम इंडिया के लिए कमान संभाली।
उन्होंने पहला ओवर में मुकेश कुमार को दिया और दूसरे ओवर में आवेश खान आए। इसके बाद तीसरे ओवर में फील्ड पर वापस रोहित शर्मा उतरे। इसके बाद फिर से रोहित ने टीम की कमान संभाली। लेकिन इन दो ओवर्स की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर होने लगी। फैंस ने विराट की कप्तान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिए।
विराट के नाम अनचाहा आंकड़ा
विराट कोहली के नाम इस मैच में एक अनचाहा आंकड़ा भी जुड़ा। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट होने का अनचाहा आंकड़ा अपने नाम जोड़ा। यह उनका 117वां टी20 इंटरनेशनल था और वह ओवरऑल पांचवीं बार डक पर आउट हुए। लेकिन उनको कप्तान करते देख उनके ही नहीं भारतीय क्रिकेट फैंस के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.