TrendingBhai Dooj 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

Video: रनआउट के बाद रो पड़ीं Charlie Dean, स्पिरिट ने जीत लिया दिल

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड बीच खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3-0 से शिकस्त दी। हालांकि फाइनल मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे एक तरफ गम तो दूसरी ओर खुशी छा गई। दरअसल, दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को इस तरह आउट किया कि […]

charlie dean
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड बीच खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3-0 से शिकस्त दी। हालांकि फाइनल मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे एक तरफ गम तो दूसरी ओर खुशी छा गई। दरअसल, दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को इस तरह आउट किया कि क्रिकेटप्रेमी देखते रह गए। दीप्ति की सूझबूझ से टीम इंडिया को ऐसे मोमेंट में जीत मिली, जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल, इंग्लैंड को 39 गेंदों में महज 17 रन की दरकार थी, लेकिन उसके पास सिर्फ एक ही विकेट बचा था। मैच कांटे का चल रहा था। बल्लेबाज चार्ली डीन 80 गेंदें खेलकर 47 रन बनाकर खेल रही थी और टीम इंडिया को लगातार टेंशन दे रही थी। अभी पढ़ें T20 WC 2007, Flashback: बॉल आउट, युवी के 6 छक्के, DK का अविश्वसनीय कैच फिर वो आखिरी ओवर का रोमांच, एक क्लिक में देखें भारत की जीत के यादगार लम्हें दीप्ति शर्मा ने किया आउट 45वें ओवर में वह जैसे ही दूसरे छोर पर क्रीज से आगे निकलीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर के इशारे को भांपकर दीप्ति शर्मा ने उन्हें मांकडिंग से रनआउट कर दिया। चार्ली ये नजारा देखते ही रह गईं। टीम इंडिया के खेमे में खुशी छा गई तो वहीं पवेलियन में बैठी इंग्लिश टीम भौंचक रह गई। अब बारी थी अंपायर के फैसले की। ये रन आउट चैक किया गया, तो इसमें साफ नजर आया कि चार्ली क्रीज से बाहर थी। थर्ड अंपायर ने बिना देर किए उन्हें आउट करार दे दिया। खुद को आउट होता देख चार्ली काफी इमोशनल हो गईं और बल्लेबाज डेविस से गले मिलकर रोने लगीं। हालांकि थोड़ी देर बाद वे संभलीं और भारतीय टीम के पास जाकर उन्हें बधाई दी। चार्ली की खेल की इस स्पिरिट की काफी तारीफ हो रही है।   अभी पढ़ें  Video: आंखों में आंसू और भावनाओं का सैलाब…रोजर फेडरर के आखिरी मैच में रो पड़े राफेल नडाल गेंदबाजों ने किया कमाल टीम इंडिया की जीत में कमाल की गेंदबाजी रही। रेनुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। राजेश्वरी गायकवाड ने 10 ओवर में 38 रन दिए और 2 विकेट निकाले। दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला। वहीं लीजेंड झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 30 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंके। इसी के साथ झूलन गोस्वामी की इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई हो गई। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.