U19 Women T20 World Cup: अंग्रेजों को धूल चटाएंगी भारत की बेटियां? फाइनल में होगी भिड़ंत
U19 Women T20 World Cup: अंडर19 महिला वर्ल्ड के फाइनल में इंग्लैंड ने जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए अंडर19 महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफानल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। भारत पहले ही फाइनल में पहुंचा हुआ है। टीम इंडिया ने सेमी में न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में हाराया था।
दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन का स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 96 रन पर ही सिमट गई और 3 रन से मैच हार गई। इंग्लैड और भारत के बीच रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।
और पढ़िए – दर्शकों की तरफ मुंह मोड़ कर खड़े थे अंपायर, बल्ले को छूकर निकल गई गेंद, फैंस ने ले लिए मजे, देखें...
टॉस जीतकर इग्लैंड ने पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस का फैसला गलत साबित हो रहा था। मैच की शुरुआत में शीर्ष क्रम के विकेट गिर गए, एक समय इंग्लैंड पहले दस ओवरों में 45/7 का स्कोर बना सका था। एलेक्सा स्टोनहाउस (25), जोसी ग्रोव्स (15) और कप्तान स्क्रिवेंस (20) रन के योगदान से टीम ने 99 का स्कोर खड़ा किया।
और पढ़िए –‘ये बेहद हैरान करने वाला था’ Hardik Pandya से सहमत हुए न्यूजीलैंड के कप्तान, मैच के बाद कही ये बात
टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम भी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। इंगलैंड के गेंदबाजों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। क्लेयर मूर (20), हेवर्ड (16) और एमी स्मिथ (26) ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की पटरी पर लाने की कोशिश की, लेकिन जीत नहीं दिला सके। हन्ना बेकर ने चार ओवरों में शानदार 3/10 के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
और पढ़िए- खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.