Trent Boult, ODI World Cup Wickets: न्यूजीलैंड के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट को हमेशा से ही बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है। वर्ल्ड कप 2023 शुरू हुआ और पहले मैच से ही उन्होंने सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी हैं। इस खिलाड़ी ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी एक खास बदलाव कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ बोल्ट को विकेट जरूर एक मिला लेकिन यह एक विकेट ही लिस्ट में बदलाव करने के लिए काफी था। बोल्ट ने इसी के साथ साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर की भी बराबरी कर ली है।
इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में बोल्ट ने 10 ओवर में 1 मेडन व 48 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए घातक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का अहम विकेट भी झटका। यह एक विकेट लेकर उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड में अपने 40 विकेट भी पूरे कर लिए। इस लिस्ट में पहले वह 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। अब वह इस लिस्ट में संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर आ गए हैं। अगर एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें तो बोल्ट मिचेल स्टार्क के बाद इस लिस्ट में दूसरे सबसे ज्याद विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।