---विज्ञापन---

Sania Shoaib Divorce: ये है वो खूबसूरत मॉडल, जिसकी वजह से टूटा शोएब-सानिया का घर, देखें तस्वीरें

Sania Shoaib Divorce: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoeb Mallik) शादी टूट गई है। पिछले कई दिनों से उनके तलाक की खबरें आ रही हैं। इतना ही नहीं, सानिया-शोएब के तलाक लेने की वजह भी सामने आ गई है और ये कोई और नहीं पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस आयशा […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 12, 2022 11:57
Share :
ये है वो खूबसूरत मॉडल जिसकी वजह से टूटा शोएब-सानिया का घर, देखें तस्वीरें
ये है वो खूबसूरत मॉडल जिसकी वजह से टूटा शोएब-सानिया का घर, देखें तस्वीरें

Sania Shoaib Divorce: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoeb Mallik) शादी टूट गई है। पिछले कई दिनों से उनके तलाक की खबरें आ रही हैं। इतना ही नहीं, सानिया-शोएब के तलाक लेने की वजह भी सामने आ गई है और ये कोई और नहीं पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस आयशा उमर ( Ayesh Omar) हैं। खबर है कि आयशा और शोएब में काफी समय से अफेयर चल रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक (Sania Shoaib Divorce) काफी समय से अलग-अलग रह रहे हैं। सूत्रों की मानें, तो अब बस सिर्फ कागजी कार्यवाही होना बाकी है। एक तरफ जहां फैंस सानिया और शोएब के अलगाव की खबर को लेकर दुखी हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने तलाक की वजह एक पाकिस्तानी मॉडल को बताया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट के मुताबिक, सानिया मिर्जा को पता चला कि शोएब मलिक कथित तौर पर उन्हें धोखा दे रहे थे, इसके बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया। हालांकि, रिपोर्ट की प्रामाणिकता का पता नहीं चल पाया है। वहीं शोएब का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ जुड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि, शोएब मलिक ने साल 2021 में आयशा उमर के साथ एक बोल्ड फोटोशूट करवाया था। मलिक ने एक इंटरव्यू में आयशा की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने उनके बोल्ड फोटोशूट में उनकी काफी मदद की।

हालांकि सानिया मिर्जा ने अपने विवादित फोटोशूट में जो कुछ कहा, उसके बारे में मलिक ने कुछ नहीं कहा। सवाल का जवाब देने के बजाय, मलिक ने शो की को-होस्ट महिला से पूछा, “अगर आपके पति ने ऐसा किया होता तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होती?” इस पर उन्होंने झट से जवाब दिया कि वो अविवाहित है। मलिक ने कहा कि इसी तरह उनकी पत्नी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।”

कौन हैं आयशा उमर ? (Who is Ayesh Omar ?)

आयशा उमर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस और YouTuber हैं जिनका जन्म 12 अक्टूबर 1981 को हुआ था। आयशा को पाकिस्तान में एक स्टाइल आइकन भी माना जाता है, जो पाकिस्तान की सबसे लोकप्रिय और हाइली पेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं। 2012 में, उन्होंने अपना पहला सिंगर एलबम ‘चलते चलते’ और ‘खामोशी’ रिलीज़ किया, जो पाकिस्तान में हिट कमर्शियल रही थी। उमर ने सर्वश्रेष्ठ एल्बम के लिए लक्स स्टाइल अवार्ड जीता। उन्होंने 2015 में सफल रोमांटिक-कॉमेडी ‘कराची से लाहौर’ के साथ फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस करियर की शुरुआत की, इसके बाद वॉर फिल्म ‘यलघर’ (2017) और नाटक काफ कंगना (2019) में सपोर्टिंग रोल निभाए।

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक की शादी

बता दें, सानिया ने साल 2009 में शोएब मलिक से सगाई की थी। उन्होंने साल 2010 को शादी कर ली। मलिक और मिर्जा ने हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल में एक पारंपरिक हैदराबादी मुस्लिम विवाह समारोह में एक-दूसरे का थामा। ‘वलीमा’ समारोह पाकिस्तान के सियालकोट में आयोजित किया गया था। सानिया मिर्जा ने 23 अप्रैल, 2018 को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी गर्भावस्था की घोषणा की। उसके बाद, अक्टूबर 2018 को, बेटे के जन्म की घोषणा की। उनके बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक है।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 10, 2022 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें