TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Roger Federer Retirement: टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने लिया संन्यास का फैसला, ये होगा आखिरी टूर्नामेंट

नई दिल्ली: टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने गुरुवार शाम संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी साझा की। अभी पढ़ें – नसीम शाह ने जिस बल्ले से छक्के ठोक जिताया मैच, उसे बड़े काम के लिए कर दिया समर्पित   https://twitter.com/rogerfederer/status/1570402045085253632 https://twitter.com/rogerfederer/status/1570401710685945856?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1570401710685945856%7Ctwgr%5E944ee4ac95bd3a879f52b3c69b38789eece2e560%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Ftennis%2Fbreaking-roger-federer-announces-retirement-says-time-to-end-my-competitive-career-2510521.html छोड़ने का समय आ गया है  […]

नई दिल्ली: टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने गुरुवार शाम संन्यास का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी साझा की। अभी पढ़ें नसीम शाह ने जिस बल्ले से छक्के ठोक जिताया मैच, उसे बड़े काम के लिए कर दिया समर्पित  

छोड़ने का समय आ गया है 

अब तक के सबसे महान पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। लंदन में अगले हफ्ते 'लेवर कप' फेडरर का आखिरी एटीपी ईवेंट होगा। फेडरर ने ही सबसे पहले पीट सैम्प्रास के 14 ग्रैंड स्लैम खिताब के विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचा था। फेडरर ने संन्यास के बाद अपने प्रशंसकों और प्रतियोगियों को धन्यवाद दिया और कहा कि 41 साल की उम्र में उन्हें लगता है कि इसे छोड़ने का समय आ गया है। यूएस ओपन 2022 में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच जैसे सितारों ने हिस्सा नहीं लिया है। फेडरर लंबे समय से एक्शन से बाहर हैं। वह घुटने की सर्जरी के बाद वापसी नहीं कर पाए हैं। अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: टीम इंडिया में 30 साल से ज्यादा के 11 खिलाड़ी, ये हैं सबसे उम्रदराज और युवा क्रिकेटर

24 सालों में 1500 से ज्यादा मैच 

फेडरर ने कहा- मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है। अब मुझे यह पहचानना होगा कि यह मेरे प्रतिस्पर्धी करियर का अंत है। फेडरर ने आगे अपनी पत्नी मिर्का को धन्यवाद दिया, जो हर वक्त उनके साथ खड़ी रहीं। उन्होंने लिखा: उसने फाइनल से पहले मुझे मोटिवेट किया। पूरे 8 महीने की गर्भवती होने पर भी उसने अनगिनत मैच देखे। उन्हेांने 20 से अधिक वर्षों तक मेरी टीम का साथ दिया है। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.