Arshdeep Singh: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप खेल रही है। भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे और पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया था।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: शोएब अख्तर ने कर दी भविष्यवाणी, भारत के साथ ये टीम खेलेगी विश्वकप का फाइनल
अब टीम इंडिया को अपना दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ 27 अक्टूबर को खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने अर्शदीप सिंह की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा है कि अर्शदीप सिंह प्रेशर में काफी जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं। अगर उनके पिछले कुछ मैचों को उठाकर देखें तो फिर ये बात पता चलती है।
खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करने में माहिर है अर्शदीप
गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने आगे कहा 'जिस तरह का कंपोजर उन्होंने (अर्शदीप) ने दिखाया है मेरे हिसाब से वो खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करने में माहिर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जिस तरह की गेंदबाजी उन्होंने की मैं उससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। हमें उनके ऊपर पूरा भरोसा है।'
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें