Tata Steel Chess Championship : भारत की 17 साल महिला ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख इतिहास ने रच दिया है। दिव्या देशमुख ने कोलकाता में आयोजित टाटा स्टील चेस इंडिया रैपिड (महिला) टूर्नामेंट जीत लिया है। दिव्या देशमुख ने 9 राउंड में 7 अंक प्राप्त कर इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया।
उन्होंने यह खिताब विश्व चैंपियन जु वेनजुन से आधा अंक आगे रहते हुए अपने नाम किया। इस तरह वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून दूसरे स्थान पर रहीं।
यह भी पढ़ें- INDIA vs NEPAL: फ्री में देख सकते हैं भारत-नेपाल का मुकाबला, यहां देखें डिटेल्स
दिव्या देशमुख 9 राउंड के बाद 7 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहीं, जबकि वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून 6.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहीं, वहीं रूस की पोलिना शुवालोवा 5.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
आपको बता दें कि दिव्या देशमुख इस टूर्नामेंट में पहली बार शामिल हुई थीं। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। राउंड दिव्या में देश की नंबर 1 महिला चेस खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को हराया था।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: टीम इंडिया पर पोस्ट कर बुरे फंसे पाकिस्तान के पूर्व PM, फैंस ने जमकर लगा दी क्लास
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें