‘एक ओवर में 6 छक्के लगा दो, मैं पोर्श कार दे दूंगा’ जब ललित मोदी के चैलेंज को युवराज ने स्वीकारा और रचा इतिहास
T20 World Cup Yuvraj Singh Lalit Modi
T20 World Cup 2022: टी-20 विश्व कप जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट से जुड़े किस्से-कहांनियां, रिकॉर्ड्स और खिलाड़ियों के बारे में बातचीत होनी शुरू हो गई है। भारत के लिए तो वैसे भी टी 20 विश्व कप कई सुनहरी यादें संजोए हुए है, चाहे वो पहले टी-20 विश्व कप का चैंपियन बनना हो या फिर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के लगाए वो छह छक्के, वो दिन आज भी हर एक भारतीय के ज़हन में ताज़ा है। इसी दिन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा है जो कि ललित मोदी आज भी नहीं भूल सकते हैं।
अभी पढ़ें – AUS vs ENG, Video: रिवर्स मारने के चक्कर में टूट जाता जबड़ा, गेंद लगी तो हवा में उड़ा दुनिया का नंबर वन ऑलराउंडर
'अगले दिन 1 ओवर में 6 छक्के लगा दो, मैं तुम्हें पोर्श कार दूंगा'
दरअसल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के मैच से एक दिन पहले डिनर के समय ललित मोदी भारतीय खिलाड़ियों के साथ मौजूद थे। युवराज भी वहीं पर थे। उस समय ललित मोदी बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट भी थे, तभी युवराज सिंह ने ज़िक्र किया कि भारतीय क्रिकेटर्स के अच्छा खेलने के बावजूद भी कुछ खास पैसा उन्हें नहीं मिलता है।इसके बाद युवराज उसी डिनर के दौरान अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हैं कि वे पोर्श कार लेना चाहते हैं। जिसके बाद ललित मोदी कहते हैं कि कल 1 ओवर में 6 छक्के लगा दो, मैं पोर्श कार दे दूंगा।
अभी पढ़ें – गजब बेईमानी है भाई…! हार से बचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने की धोखेबाजी, देखें VIDEO
युवराज ने जड़े 6 छक्के, फिर ललित मोदी ने दी कार
दरअसल जब ललित मोदी युवराज से ये वादा कर रहे थे तब उन्हें भी ये उम्मीद नहीं थी कि वे ऐसा कारनामा कर देंगे। लेकिन युवराज ने अगले ही दिन भारत और इंग्लैंड के मैच के दौरान स्टूअर्ड ब्रॉड की गेंद पर युवराज सिंह ने एक-एक करके लगातार 6 छक्के जड़ दिए और विश्व रिकॉर्ड बना दिया। मैच खत्म होने के बाद वे ललित मोदी से मिले और उन्होंने उनसे पॉर्श कार मांगी जिसपर ललित ने उनसे अपना 6 छक्के मारने वाला बैट मांगा और बदले में कार उन्हें गिफ्ट कर दी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.