T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इस बीच आईसीसी ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए सभी अंपायर्स का ऐलान कर दिया गया है। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 16 अंपायर शामिल किए गए हैं, इनमें नितिन मेमन अकेले भारतीय हैं। वह आस्ट्रेलिया भी पहुंच चुके हैं। इस साल भी उन्हीं सभी अंपायर्स को मौका मिला है, जो आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2021 में शामिल थे।
अभीपढ़ें– Happy Birthday Washington Sundar: एक कान खराब होने के बावजूद नहीं मानी हार,अपनी मेहनत से ऐसे पाई सफलता
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में 16 अंपायर करेंगे अंपायरिंग
आईसीसी ने एक बयान जारी है। जिसमें कहा गया कि 'कुल 16 अंपायर टूर्नामेंट में अंपायरिंग करेंगे। रिचर्ड केटलबरो, नितिन मेनन, कुमार धर्मसेना और मराइस इरास्मस ने 2021 फाइनल में अंपायरिंग की थी, जब आस्ट्रेलिया ने पहला टी20 विश्व कप जीता था'।
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में मुख्य रैफरी होंगे रंजन मदुगले