नई दिल्ली: टीम इंडिया की नई जर्सी रविवार को लॉन्च की गई। टीम इंडिया के आधिकारिक जर्सी प्रायोजक एमपीएल स्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले नई जर्सी लॉन्च की है। जर्सी हल्के आसमानी-नीले रंगों से बनी है। पिछली जर्सी नेवी ब्लू शेड्स में थी। 2007 में टी 20 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण के दौरान भारत के पास एक समान जर्सी थी। पुरुषों की टीम के अलावा महिला टीम भी अपने आगामी मैचों के लिए ये जर्सी पहनेगी।
अभी पढ़ें – शमी की जगह उमेश यादव को ही क्यों किया गया टीम में शामिल, कप्तान ने बताई ‘अंदर की बात’
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
टीजर ने बटोरीं सुर्खियां
टीजर ने अब फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी हैं। रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर ने प्रशंसकों से कहा, वे इस खेल को और यादगार बनाएंगे। साथ ही तीनों ने प्रशंसकों से लिंक पर क्लिक करने और किट के आधिकारिक रूप से लॉन्च होने तक इसे सपोर्ट करने की अपील की है। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने 12 सितंबर को टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। उन्होंने अर्शदीप सिंह को छोड़कर अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव लगाया है।
भारतीय टीम टी20 विश्व कप: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
https://bellevuehealthcare.com/