NAM vs NED: नीदरलैंड ने नामीबिया को चटाई धूल, 5 विकेट से मैच जीतकर सुपर 12 में पेश की दावेदारी
NAM vs NED, T20 World Cup 2022
T20 World Cup 2022 NAM vs NED: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) में आज नामीबिया और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम 121 रनों पर ही सिमट गई, जिसके जवाब में बेटिंग करने आई नीदरलैंड की टीम ने इस मैच को आसानी से जीत लिया।
अभी पढ़ें – Asia Cup खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने किया ऐलान
अर्धशतकीय साझेदारी के साथ की शुरूआत
121 रनों के छोटे टोटल को चेज करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरूआत काफी दमदार रही। टीम के दोनों ही ओपनरों ने 59 रनों की साझेदारी की और गेम को लगभग नामीबिया के हाथों से छीन लिया। वहीं बाद में नीदरलैंड ने अचानक तीन विकेट खो दिए जिसके बाद बास डी लीड ने टीम को जिताया।
नीदरलैंड के गेंदबाजों ने दिखाया दमखम
टॉस जीतने के बाद पहले बेटिंग करने उतरी नामीबिया की टीम ने शुरूआत में ही तीन बड़े विकेट खो दिए। जिसके बाद स्टीफन बॉर्ड और जान फ्रिलिंक ने पारी को संभाला लेकिन ज्यादा आगे नहीं ले जा पाएं। जान फ्रीलिंक ने एक बार फिर से टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 48 गेंदो पर 43 रनों की पारी खेली लेकिन 19वें ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। वहीं नीदरलैंड के गेंदबाजों ने सदी हुई बॉलिंग की। नीदरलैंड की तरफ से बास डी लीड ने 2 विकेट झटके।
अभी पढ़ें – Ballon d’Or: करीम बेंजेमा 66 साल में सबसे उम्रदराज बैलोन डी’ओर विजेता बने, एलेक्सिया बनीं बेस्ट महिला फुटबॉलर
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): माइकल वैन लिंगन, दीवान ला कॉक, स्टीफ़न बार्ड, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान फ़्रीलिंक, डेविड विसे, जेजे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (WK), बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.