TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

T20 WC 2022 NAM vs NED: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी नामीबिया और नीदरलैंड की टीम, यहां देख सकेंगे लाइव

T20 World Cup 2022 NAM vs NED: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) में आज नामीबिया और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाने वाला है। ये क्वालिफायर मैच है और इसे जीतकर दोनों ही टीमें सुपर-12 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। ये मैच सिममंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग में […]

T20 World Cup 2022 NAM vs NED
T20 World Cup 2022 NAM vs NED: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) में आज नामीबिया और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाने वाला है। ये क्वालिफायर मैच है और इसे जीतकर दोनों ही टीमें सुपर-12 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। ये मैच सिममंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग में खेला जाना है। ये ग्रूप ए का क्वालिफायर मैच है। अभी पढ़ें ‘मारने का मूड नहीं हो रहा यार’.. कहकर अगली ही गेंद पर आउट हो गए सूर्यकुमार यादव, देखें Video बता दें कि नामीबिया और नीदरलैंड दोनों ही क्वालिफायर में अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं। नामीबिया ने विश्वकप के पहले मैच में श्रीलंका को 55 रनों के बड़े अंतर से हरा कर सभी को चौंका दिया। वहीं नीदरलैंड्स ने यूएई को महज दो विकेट से हराने के लिए कमर कस ली है। नामीबिया के लोगों ने 2021 में टी20 विश्व कप में जहां से छोड़ा था, वहीं से उन्हें आगे बढ़ाया। किसी ने भी उन्हें एशिया कप चैंपियन श्रीलंका से उलटफेर करने का मौका नहीं दिया। फिर भी, उन्होंने क्रिकेट का एक शानदार ब्रांड खेलकर ऐसा किया। डेविड विसे की अगुवाई में उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट झटके। जेजे स्मट्स का बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन रहा। नामीबिया का स्क्वॉड गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफ़न बार्ड, कार्ल बिरकेनस्टॉक, जान फ्रिलिंक, ज़ेन ग्रीन, दीवान ला कॉक, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, लो-हैंड्रे लौवरेंस, तांगेनी लुंगामेनी, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, जे जे स्मिथ, रूबेन ट्रम्पेलमैन, माइकल वैन लिंगेन, डेविड विसे. पिक्की हां फ्रांस। अभी पढ़ें Australia ODI Captain: स्टीव स्मिथ-डेविड वार्नर पर बैन जारी, ऑस्ट्रेलिया ने इस तेज़ गेंदबाज को बनाया कप्तान नीदरलैंड्स का स्क्वॉड स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, बास डी लीडे, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामनुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, शारिज़ अहमदी, लोगान वैन बीकी, टिम वान डेर गुग्टेन, रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, पॉल वैन मीकेरेन, विक्रमजीत सिंह अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.