कब रिलीज होगी T20 World Cup 2007 पर बनी वेब सीरीज? यहां देखें
T20 World Cup 2007 Web Series Release Date
Web Series On T20 WC 2007: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। टी20 वर्ल्ड कप 2007 का यादगार लम्हा एक बार फिर फैंस टीटी पर देख पाएंगे, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2007 पर डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज बन रही है। इस बेव सीरीज का टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है, लेकिन इसे आधिकारिक रूप से अनाउंस जरूर कर दिया गया है।
प्रसिद्ध फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस सीरीज में T20 WC 2007 में शामिल रहे 15 खिलाडियों का रोल प्ले किया जाएगा। खास बात ये है कि इस सीरीज में वर्ल्ड कप की रियल और रील दोनों फुटेज होंगे। इस सीरीज का एक तिहाई हिस्सा शूट हो चुका है।
अभी पढ़ें – AUS vs ENG ODI: I Am Back Baby…स्टीव स्मिथ ने डेविड वॉर्नर को क्यों बोला ये डायलॉग, मैच के बाद खोला राज
कब रिलीज होगी T20 World Cup 2007 पर बनी वेब सीरीज?
जानकारी के अनुसार, इस सीरीज में बड़े एक्टर्स इंडियन क्रिकेटर्स का रोल प्ले कर रहे हैं। यह सीरीज अगले साल के मिड में रिलीज होगी। यानी जून-जुलाई महीने में यह आपको OTT प्लेटफार्म पर देखने मिल सकती है।
T20 World Cup 2007 का फाइन भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था
आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में 15 साल पहले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2007) के पहले संस्करण में इतिहास रचा था। उस वक्त एक युवा टीम ने खिताब जीतकर दुनिया को चौंका दिया था। जोहान्सबर्ग के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत अर्जित की थी।
अभी पढ़ें – IND vs NZ: ‘बतौर कप्तान मेरी पहली हार आएगी’…मैच रद्द होने के बाद ये क्या बोल गए हार्दिक पांड्या
धोनी की कप्तानी में जीता था पहला टी 20 विश्वकप
आपको बता दें कि T20 World Cup 2007 में T20i फॉर्मेट का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया था। पहले ही सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में इंडिया ने यह खिताब जीता था, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.