Suryakumar Yadav: टी 20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद जब टीम इंडिया मैदान पर उतरी और जमकर पसीना बहाया। प्रैक्टिस सेशन के दौरान हर प्लेयर मैदान पर दिखा। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्या भी मौजूद रहे।
अभीपढ़ें– IND vs SA 2nd ODI: 4 मैच में बल्ले से निकले थे महज 11 रन, SA ने कर दी कप्तान की छुट्टी, टीम में शामिल किया तूफानी बल्लेबाज
सूर्युकमार यादव ने कहा कि 'मैं यहां आकर पहला प्रैक्टिस सेशन लेने के लिए उत्सुक था। मैदान पर जाना, वहां दौड़ना.. मैं यह महसूस करना चाहता था। पहला नेट सेशन शानदार था। मैं यह देखना चाहता था कि विकेट पर कैसी पेस है। बाउंस कैसा है। इस वजह से मैंने शुरुआत थोड़ी धीमी की।'
ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस और पिच के बारे में बताते हुए सूर्याकुमार यादव ने कहा कि 'हां, पेट में तितलियां उड़ रही थीं.. मैं थोड़ा उत्सुक था। मगर एक ही समय पर आपको यह भी देखना पड़ेगा कि आप अपने आप को इन परिस्थितियों में कैसे ढालते हो। उत्सुक हूं, लेकिन अपना प्रोसेस और रूटीन भी फॉलो करना जरूर है।'
अभीपढ़ें– IPL 2023 को लेकर MS Dhoni का बड़ा ऐलान, बोले ‘हम अगले साल…’
सूर्या ने लगाए बेहतरीन शॉट
सूर्यकुमार यादव की नेट प्रैक्टिस का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। इस वीडियो में यादव दमदार शॉट लगाते नज़र आ रहे हैं। टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2022 में पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा। इस मैच को लेकर पूरा खेल जगत उत्सुक है।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें