TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

IND vs BAN: ‘मुझे लगता है कि KL राहुल’…मैच से ठीक पहले सुनील गावस्कर ने दे दिया बड़ा बयान

KL Rahul: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल का बल्ला खामोश है। वह 3 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप हुए, लिहाजा भारतीय उपकप्तान की फॉर्म को देखते हुए, उन्हें बाहर करने की भी मांग हो रही है। राहुल की जगह ऋषभ पंत से ओपन कराने के भी सुझाव […]

IND vs BAN Sunil Gavaskar said KL Rahul does not believe in himself
KL Rahul: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल का बल्ला खामोश है। वह 3 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप हुए, लिहाजा भारतीय उपकप्तान की फॉर्म को देखते हुए, उन्हें बाहर करने की भी मांग हो रही है। राहुल की जगह ऋषभ पंत से ओपन कराने के भी सुझाव आ रहे हैं। इस बीच उनको लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। अभी पढ़ें ZIM vs NED: ‘किस्मत हो तो ऐसी’ दो गेंदों पर दो बार आउट होने से बचा बल्लेबाज, गेंदबाज भी हैरान, देखें Video

राहुल को अपनी काबिलियत पर पर्याप्त भरोसा नहीं- सुनील गावस्कर

एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को लेकर कहा कि 'राहुल की बल्लेबाजी में कोई भी तकनीकी कमी नहीं है। समस्या मानसिकता में है और राहुल को अपनी काबिलियत पर पर्याप्त भरोसा नहीं है।' सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा कि 'हर बार जब मैं राहुल को रन नहीं बनाते देखता हूं, तो मुझे लगता है कि वह वास्तव में नहीं जानते कि उनके पास किस तरह की क्षमता है। ऐसा लगता है कि वह खुद पर विश्वास नहीं करते हैं।'

सुनील गावस्कर ने राहुल को दिया ये सुझाव

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि 'राहुल शानदार खिलाड़ी हैं और उनमें काफी क्षमता है। उन्हें यह कहना शुरू करना होगा कि 'मैं जाकर गेंद को पुरांना करूंगा। उन्हें इस तरह का रवैया अपनाना होगा। मैं चाहता हूं कि वह दबदबा बनाएं। इससे पूरा फर्क पड़ेगा।' अभी पढ़ें IND vs BAN: ऋषभ पंत के हाथ फिर लगी निराशा…रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा

3 मैच में राहुल ने बनाए सिर्फ 18 रन

टी इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक तीन मैच खेले हैं। इन सभी मुकाबलों में केएल राहुल का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उनके बल्ले से 3 पारियों में सिर्फ 18 रन निकले हैं। टी 20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले राहुल ने वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की आस जगाई थी, लेकिन जब ग्रुप मुकाबले शुरू हुए तो वह बिलकुल भी लय में नहीं दिख रहे हैं। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.