KL Rahul: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल का बल्ला खामोश है। वह 3 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप हुए, लिहाजा भारतीय उपकप्तान की फॉर्म को देखते हुए, उन्हें बाहर करने की भी मांग हो रही है। राहुल की जगह ऋषभ पंत से ओपन कराने के भी सुझाव आ रहे हैं। इस बीच उनको लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।
अभीपढ़ें– ZIM vs NED: ‘किस्मत हो तो ऐसी’ दो गेंदों पर दो बार आउट होने से बचा बल्लेबाज, गेंदबाज भी हैरान, देखें Video
राहुल को अपनी काबिलियत पर पर्याप्त भरोसा नहीं- सुनील गावस्कर
एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को लेकर कहा कि 'राहुल की बल्लेबाजी में कोई भी तकनीकी कमी नहीं है। समस्या मानसिकता में है और राहुल को अपनी काबिलियत पर पर्याप्त भरोसा नहीं है।'
सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा कि 'हर बार जब मैं राहुल को रन नहीं बनाते देखता हूं, तो मुझे लगता है कि वह वास्तव में नहीं जानते कि उनके पास किस तरह की क्षमता है। ऐसा लगता है कि वह खुद पर विश्वास नहीं करते हैं।'
टी इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक तीन मैच खेले हैं। इन सभी मुकाबलों में केएल राहुल का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उनके बल्ले से 3 पारियों में सिर्फ 18 रन निकले हैं। टी 20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले राहुल ने वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की आस जगाई थी, लेकिन जब ग्रुप मुकाबले शुरू हुए तो वह बिलकुल भी लय में नहीं दिख रहे हैं।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें