नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में होने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में रासी वेन डर डूसैन को जगह नहीं मिली है। वह चोट के चलते वह वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं। टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। Rassie van der Dussen को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लगी थी, जिससे वह रिकवर नहीं हो पाए हैं। यही वजह है कि उन्हें वर्ल्डकप के टीम में जगह नहीं मिली।
दक्षिण अफ्रीका के लिए राहत की बात यह है कि उसके रेग्यूलर कप्तान टेंबा बावुमा कोहनी की चोट से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वह भारत दौरे के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम की कमान संभालेंगे। बावुमा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम की अगुआई करेंगे।
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज़ शम्सी।
ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन और एंडिले फेहलुकवायो को रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें