समरसेट के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हिलड्रेथ ने 2005 में टीम को टी20 कप जिताकर घरेलू सफलता दिलाई थी। ये उनके लिए यादगार लम्हा रहेगा।
संन्यास की घोषणा करते हुए जेम्स हिलड्रेथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि अपनी जिंदगी में नए अध्याय की शुरूआत करने का यह सही समय है। भविष्य में मेरे लिए क्या है, इसके बारे में जानने को लेकर उत्साहित हूं। मैंने 18 साल की उम्र में स्कूल छोड़ा था और फिर 20 साल क्लब में बिताए। यह मेरी जिंदगी है और मैंने हर पल को पसंद किया। क्लब और क्रिकेट ने पिछले 20 साल में मेरे और मेरे परिवार को बहुत कुछ दिया। मुझे यहां से ढेर सारा प्यार मिला और मुझे उम्मीद है कि पूरी जिंदगी में यह जारी रहेगा।'
वनडे कप जिताने में अहम भूमिका निभाई
आपको बता दें कि साल 2019 में समरसेट की वनडे कप जीत में हिलड्रेथ ने अहम भूमिका निभाई थी। जेम्स टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर संन्यास लेंगे।
औरपढ़िए -खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभी download करें