TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

IND vs ENG: भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर गया खिलाड़ी

India vs England Test Series: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए टीम का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

श्रेयस अय्यर हुे चोटिल Image Credit: Social Media
India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीम ले रही है। पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कहोली सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। वहीं अब नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है। टीम इंडिया के मीडिय ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने ने से टीम इंडिया की मुश्किल थोड़ी बढ़ने लगी है।

विराट कोहली दो मैचों से हो चुके हैं बाहर

मैच से दो दिन पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा था, जब खबर सामने आई थी कि विराट कोहली सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। व्यक्तिगत कारणों के चलते विराट कोहली पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद अब श्रेयस अय्यर का चोटिल होना टीम के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए श्रेयस अय्यर के दाहिने हाथ पर चोट लग गई थी, चोट लगने के बाद अय्यर ने बल्लेबाजी की कोशिश जरूर की लेकिन वो बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हो पाए। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: केएल राहुल से छिन गई बड़ी जिम्मेदारी, कोच राहुल द्रविड़ के बयान से फैली सनसनी जिसके बाद श्रेयस अय्यर को मैदान से बाहर जाना पड़ा। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रहना काफी अहम हो जाता है। लेकिन मैच से दो दिन पहले अय्यर के चोटिल होने से ये कह पाना अभी मुश्किल है कि वो प्लेइंग अलेवन में शामिल हो पाएंगे या नहीं। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 25 जनवरी से खेला जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---