TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Shane Watson ने चुने विश्व क्रिकेट के टॉप 5 बल्लेबाज, इस दिग्गज को दी नंबर 1 पर जगह

Shane Watson: शेन वॉटसन ने वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 बल्लेबाजों का चुनाव किया है। आईसीसी (ICC) के वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में वॉटसन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को नंबर पर टेस्ट खिलाड़ी के रूप में जगह दी है, वहीं नंबर 2 पर पाकिस्तान के बाबर आजम को […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 22, 2022 12:41
Share :
Shane Watson

Shane Watson: शेन वॉटसन ने वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 बल्लेबाजों का चुनाव किया है। आईसीसी (ICC) के वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में वॉटसन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को नंबर पर टेस्ट खिलाड़ी के रूप में जगह दी है, वहीं नंबर 2 पर पाकिस्तान के बाबर आजम को रखा है।

फिलहाल आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में बाबर नंबर 3 पर मौजूद हैं, जबकि विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में भी शामिल नहीं है। ऐसे में वॉट्सन ने विराट को नंबर 1 खिलाड़ी मानकर फैंस के बीच सुर्खियां बटोरी हैं।

अभी पढ़ें – PAK के इस बॉलर ने अपनी ही टीम को दी चेतावनी, बोला- ‘विराट को हल्के में मत लेना, वो…’

शेन वॉटसन का फैसला फैंस को कर रहा हैरान

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज शेन वॉटसन का कोहली को नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज मानना फैन्स को हैरान कर रहा है, क्योंकि इस समय बाबर वनडे और टी-20 में नंबर एक बल्लेबाज हैं। पिछले कुछ महीनों में बाबर शानदार फॉर्म में हैं और एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विराट 3 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।

विराट को क्यों नंबर वन मानते हैं शेन वॉटसन ?

विराट कोहली को नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज मानने वाले वॉटसन ने कहा, ‘टेस्ट में मुझे हमेशा कोहली बेस्ट लगते हैं। मैं हमेशा उनके साथ ही जाउंगा, उसके पास ऐसी काबिलियत है जो आपको दीवाना बना देता है। उसके पास बेहतरीन क्लास है। जब भी वह भारत के लिए खेलने जाते हैं तो उनमें इतनी तीव्रता होती है। उनके अंदर कुछ कर गुजरने की क्षमता है, इसलिए, टेस्ट क्रिकेट में, विराट कोहली यकीनन बेस्ट है।’

नंबर तीन पर स्टीव स्मिथ को जगह दी

पूर्व क्रिकेटर वॉटसन ने अपने वीडियो में कहा कि स्टीव स्मिथ गेंदबाजों पर पहले जैसा दवाब नहीं बना पाते हैं। यही कारण है कि मैं उनके नंबर 3 पर रखूंगा। बाबर आजम पर वॉट्सन ने कहा कि हाल के समय में जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की है वह काबिलेतारीफ है।

अभी पढ़ें – नीरज चोपड़ा का ये वीडियो आपकी धड़कन बढ़ा देगा, खंबे पर ‘बाहुबली’ की तरह चढ़ गए, देखें VIDEO

रूट और विलियमसन को टॉप पांच में जगह

शेन वॉटसन ने जो रूट और केन विलियमसन को वर्तमान में टेस्ट में बेस्ट बल्लेबाज माना है। दोनों वॉट्सन की नजर में टॉप 5 में हैं।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 21, 2022 05:05 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version