---विज्ञापन---

VIDEO: संजय सिंह का आया बयान, निलंबन के समय फ्लाइट में कर रहे थे यात्रा, बताया अगला कदम

Sanjay Singh's Statement: WFI की बॉडी के निलंबन पर संजय सिंह का बयान आया है. उनका कहना है कि मैं यात्रा कर रहा था। मुझे मंत्रालय द्वारा अबतक कोई पत्र नहीं मिला है। मैं सबकुछ जानने के बाद ही टिप्पड़ी करूंगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 24, 2023 15:22
Share :
Sanjay Singh WFI Union Sports Ministry Wrestling
संजय सिंह। (ANI)

Sanjay Singh’s Statement: केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित करने पर संजय सिंह (डब्ल्यूएफआई के नए अध्यक्ष) का बयान आया है। उनका कहना है कि मैं यात्रा कर रहा था। मुझे मंत्रालय द्वारा अबतक कोई पत्र नहीं मिला है। पहले मुझे पत्र देख लेने दीजिए, उसके बाद ही मैं कोई टिप्पणी करूंगा। मैंने सुना है कि कुछ कार्यों को रोक दिया गया है।’

बता दें भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम 19 दिसंबर को आया था। इस दौरान अपना परचम लहराते हुए संजय सिंह जीत हासिल करने में कामयाब हुए थे। हालांकि, उनके पद पर आसीन होते ही पहलवानों ने अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद दबाव में आकर खेल मंत्रालय को नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित करना पड़ा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WFI की नई कमेटी हुई सस्पेंड, तो पहलवान हुए खुश, विनेश और बजरंग का बयान आया सामने

सरकार के फैसले से पहलवान काफी खुश हैं। साक्षी मलिक का कहना है, ‘यह फैसला पहलवानों की भलाई के लिए है। हम तो शुरू से ही कह रहे थे कि यह बहन-बेटियों की लड़ाई है। इसके के लिए हम लड़ते रहेंगे। यह पहला कदम है। हम चाहते हैं कि एक महिला अध्यक्ष हो, जिससे आगे आने वाली बच्चियां सुरक्षित रहीं।’

पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि संजय सिंह कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बारे में आपका क्या कहना है? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने अबतक कुछ नहीं देखा है। मुझे कुछ काम थे। आगे की प्रतिक्रिया मैं अपनी टीम से बात करने के बाद दूंगी। मेरी अभी बजरंग और विनेश से बात नहीं हुई है। हम बात करने के बाद इसपर बयान देंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 24, 2023 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें