---विज्ञापन---

Shoaib से शादी के बाद सना जावेद ने पोस्ट की पहली तस्वीर, फैंस ने जमकर कर दिया ट्रोल

Sana Javed Trolled Social Media: शोएब मलिक की नई वाइफ सना जावेद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई है। सना के पोस्ट डालते ही फैंस भड़क उठे हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 28, 2024 14:30
Share :
Sana Javed first Post after marriage Shoaib Fans trolled fiercely Social Media Reacion
शोएब मलिक और सना जावेद।

Sana Javed Trolled on Social Media: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को छोड़ एक पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली है। इसी महीने के 19 तारीफ को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद शोएब ने खुद सानिया मिर्जा से तलाक लेने की बात कंफर्म कर दी। दूसरी ओर सानिया के परिवार वालों ने भी शोएब से तलाक की बात भी कन्फर्म कर दी। अब शादी के बाद शोएब मलिक की वर्तमान की पत्नी सना जावेद ने पहली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। सना के पोस्ट करते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं फैंस ने सना के पोस्ट पर क्या रिएक्शन दिया है।

ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: फिर टूटा गाबा का घमंड; वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड चैंपियन को उन्हीं के घर में धोया

ब्रांड का प्रचार करते हुए साझा किया पोस्ट

सना ने शादी के करीब 9 दिन बाद यह सोलो तस्वीर साझा की है। सना ने यह तस्वीर एक ब्रैंड का प्रचार के लिए पोस्ट किया है। इस तस्वीर पर सानिया मिर्जा के फैंस ने अपना गुस्सा निकाल दिया है। सानिया के फैंस शोएब मलिक की दूसरी शादी पर बहुत खफा हैं। ऐसे में फैंस न सिर्फ शोएब पर गुस्सा हैं, बल्कि सना जावेद पर भी गुस्सा हो गए हैं। इसका असर सना के पोस्ट पर देखने को मिला है। फैंस ने सना को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं फैंस ने सना जावेद के पोस्ट पर क्या रिएक्शन दिया है।

ये भी पढ़ें;- 6,6,6,6,4,6 साउथ अफ्रीकी स्टार ने रचा इतिहास, तोड़ दिया ऋषभ पंत का बड़ा Record

सना की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

स्वालीहा नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने सना के पोस्ट पर कमेंट किया है कि कोई आज के बाद इसका ड्रामा नहीं देखना। फैंस ने यह भी कहा कि आज के बाद कोई प्रोड्यूसर इसे काम नहीं दें, तो अच्छा होगा। हन्याह नाम के एक यूजर ने लिखा कि तुम्हें शर्म नहीं आती है क्या शोएब ने एक दूसरी महिला को छोड़ दिया। आएसातरीक नाम के एक यूजर ने लिखा कि तुम्हारी शादी के बाद से तुम्हारा ड्रामा देखने का मन नहीं कर रहा है। एक अन्य ने लिखा कि तुम यही करो। हमारी सानिया तो सुपरस्टार है, तुम्हारी तरह लड़का पटाउ नहीं है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस सना जावेद पर कितने भड़के हुए हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 28, 2024 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें