Sachin Tendulkar Deepfake Video Case: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक पुराने वीडियो का गेमिंग ऐप द्वारा हाल ही में अपने प्रमोशन के लिए गलत इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में सचिन द्वारा एक्स पर पोस्ट करने के बाद आईटी के केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी जवाब दिया था और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। इस मामले पर अब मुंबई की साइबर पुलिस ने एक्शन लिया और इस मामले की आरोपी गेमिंग ऐप के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।
साइबर पुलिस ने लिया एक्शन
मुंबई साइबर पुलिस ने सचिन तेंदुलकर के पुराने वीडियो को मॉर्फ करके उसका गलत इस्तेमाल करने पर एक्शन लिया। साइबर पुलिस ने गेमिंग ऐप के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसकी जानकारी सोमवार को खुद सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर उस वीडियो को पोस्ट करते हुए दी थी। इस वीडियो में सचिन की आवाज की मिमिक्री के साथ एक वॉइस ओवर किया गया। उस वॉइस को सचिन के ओरिजिनल वीडियो की आवाज म्यूट करके यूज किया गया।
IT एक्ट के तहत बनेंगे नए नियम!
इसमें सचिन की बेटी (सारा तेंदुलकर) द्वारा भी इस ऐप का इस्तेमाल करने की बात कही जा रही थी। इस मामले पर मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सचिन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पहले ही कहा था,'#DeepFakes और गलत जानकारियां जो AI के द्वारा दी जा रही हैं उससे भारतीयों की सेफ्टी और विश्वास को खतरा है। इस मामले में लिप्त और नियमों का उल्लंघन करने वाले प्लेटफॉर्म्स को रोका जाएगा और बंद किया जाएगा।' उन्होंने आईटी एक्ट के तहत इस मामले में नए नियम बनाने की भी बात कही थी।