TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

SA vs WI 2nd test: दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा झटका…चोटिल हुआ खतरनाक गेंदबाज…IPL की टीम DC की चिंता भी बढ़ी

SA vs WI 2nd test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। दूसरे मुकाबले से तेज गेंदबाज एनरिक नार्जे (Anrich Nortje) बाहर हो गए हैं। वह कमर में हल्का दर्द होने के चलते सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच […]

Injured Nortje rueld out from 2nd Test
SA vs WI 2nd test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। दूसरे मुकाबले से तेज गेंदबाज एनरिक नार्जे (Anrich Nortje) बाहर हो गए हैं। वह कमर में हल्का दर्द होने के चलते सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह किसे मिलेगी, इसका साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने अभी तक ऐलान नहीं किया है। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले मैच में एनरिक नार्जे ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट निकाला था। साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट 87 रनों से अपने नाम किया था। पहले टेस्ट में 115 रन बनाने वाले एडिन मार्करम मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। और पढ़िए - PSL 2023: वाह क्या बॉल है…सीधा स्टंप में घुस गई खतरनाक गेंद…नसीम शाह ने किया James Fuller का शिकार, देखें

इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

एनरिक नार्जे के बाहर होने पर साउथ अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को जानसन तीन तेज गेंदबाज ही बचे हैं। यही वजह है कि दूसरे टेस्ट में एक स्पिनर की एंट्री हो सकती है। माना जा रहा है कि उनकी जगह केशव महाराज को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। और पढ़िए - PSL 2023: 8वें नंबर के बल्लेबाज ने ठोका खतरनाक छक्का, हैरान रह गए सभी, देखें

दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी चिंता

एनरिक नार्जे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में एनरिक नार्जे का चोटिल होना आईपीएल की इस टीम के लिए चिंता का विषय है। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है और वह कब तक बाहर रहेंगे यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

Anrich Nortje का क्रिकेट करियर

एनरिक नार्जे ने साउथ अफ्रीका के लिए 19 टेस्ट में 70 विकेट लिए हैं। वह 19 नडे में 34 विकेट निकाल चुके हैं, जबकि 29 टी20 में उनके नाम 35 विकेट हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.