TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला के बीच तू-तू, मैं-मैं, क्या है दिल्ली के होटल और 17 मिसकॉल की कहानी?

नई दिल्ली: क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना नाता रहा है। क्रिकेटर और हीरोइन की जोड़ी हीट मानी जाती है। विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, ज़हीर खान-सागरिगा घाटगे, युवराज सिंह-हेज़ल कीच जैसी जोड़ियां हिट हैं। अक्सर मीडिया में स्टार क्रिकेटरों का नाम इंडस्ट्री की एक्ट्रेस से जोड़ा जाता रहा है। लेकिन कुछ मामलों में विवाद भी पैदा होते […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 11, 2022 20:39
Share :

नई दिल्ली: क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना नाता रहा है। क्रिकेटर और हीरोइन की जोड़ी हीट मानी जाती है। विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, ज़हीर खान-सागरिगा घाटगे, युवराज सिंह-हेज़ल कीच जैसी जोड़ियां हिट हैं। अक्सर मीडिया में स्टार क्रिकेटरों का नाम इंडस्ट्री की एक्ट्रेस से जोड़ा जाता रहा है। लेकिन कुछ मामलों में विवाद भी पैदा होते हैं। ऐसा ही एक ताजा विवाद भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच हुआ है।

उर्वशी रौतेला ने किया ‘मिस्टर RP’ का ज़िक्र

इन दोनों को लेकर मीडिया में पिछले कई सालों से खबरें बन रही हैं। लेकिन दोनों ने कभी इसके बारे में बात नहीं की। अब उर्वशी रौतेला के एक इंटरव्यू ने फिर से हवा दे दी है। उर्वशी रौतेला ने अपने इंटरव्यू में ‘मिस्टर RP’ का ज़िक्र किया था। हाल में उर्वशी ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने दिल्ली के होटल का किस्सा सुनाया।

दिल्ली के होटल की कहानी 

अपने इंटरव्यू में उर्वशी ने बताया कि मैं वाराणसी से दिल्ली शूटिंग के लिए आई थीं, तब ‘मिस्टर RP’ मिलने के लिए आए थे। वो होटल की लॉबी में इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन मैं सो गई थी बाद में मुझे पता लगा। उन्होंने मुझे 17 से ज्यादा बार मुझे फोन किया। बाद में मैंने उनसे कहा कि वह मुंबई में आकर मुझसे बात की।

पंत ने दिया जवाब

उर्वशी के इस इंटरव्यू में जिस RP का जिक्र हुआ है उसे ऋषभ पंत बताया जा रहा है। क्योंकि पहले भी दोनों का नाम कई बार इसी तरह जुड़ चुका है। इसके बाद ऋषभ पंत का भी जवाब आ गया है। ऋषभ पंत का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, सोशल मीडिया पर दावा है कि ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर ये पोस्ट किया था लेकिन कुछ ही मिनट बाद इसे हटा दिया।

उन्होंने स्टोरी में लिखा कि कितनी हंसी की बात है कि कुछ लोग इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं ताकी वह लोकप्रियता हासिल कर सके और हेडलाइन में आ जाए। यह कितनी खराब बात है कि कुछ लोग लोकप्रियता के भूखे हैं। भगवान उन्हें खुश रखे। मेरा पीछा छोड़ दो बहन, झूठ की भी हद होती है। हालांकि लगभग सात मिनट बाद पंत ने यह स्टोरी डिलीट कर दी। बता दें कि पंत के करियर की शुरुआत में यह खबरें सामने आईं थी कि वह उर्वशी को डेट कर रहे हैं हालांकि इसकी पुष्टि कभी नहीं हुई।

First published on: Aug 11, 2022 02:26 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version