Rishabh Pant: टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे मौका मिलेगा, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है। इस मसले पर कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक सस्पेंस बरकरार रखा है। आईपीएल 2022 के पहले तक पंत टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद थे, लेकिन जब से टीम इंडिया में DK की एंट्री ने समीकरण बदल दिए हैं।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: IND vs PAK महामुकाबले के लिए तैयार हो रहा बड़ा स्टेडियम, सामने आई फोटोज, 1 लाख लोग देख सकेंगे
DK न सिर्फ जबरदस्त फॉर्म में हैं बल्कि वह इस बार फिनिशर के रोल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एशिया कप में जहां पंत को कार्तिक पर तरजीह दी गई थी। लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम मैनेजमेंट ने डीके पर भरोसा जताया है। डीके के फॉर्म और फिनिश को देखते हुए उन्हें जो जिम्मेदारी मिली थी, उस पर वह खरे भी उतरे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसे मौका देंगे रोहित शर्मा?
टीम इंडिया 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज का आगाज करेगी। इस सीरीज के लिए भी पंत और कार्तिक दोनों ही टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वह चाहते हैं इन खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैच टाइम मिले, जिससे टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों पुख्ता रहें। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में इन दोनों में से किसे प्लेइंग XI में तरजीह मिलती है।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें