Rishabh Pant Accident: टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। दिल्ली-देहरादून हाइवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पंत बाल-बाल बच गए। एक्सीडेंट के बाद उनकी कार धू-धू कर जल गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं।
ऐसा बताया जा रहा है कि ऋषभ की गाड़ी में करीब तीन से चार लाख रुपए थे। घटना के बाद सारे रुपए सड़क पर बिखरे पड़े थे। वे वहां तड़प रहे थे लेकिन इस दौरान कुछ लोग ऋषभ की मदद करने के बजाय नोट अपनी जेबों में भरने और वीडियो बनाने में मशगूल हो गए।
औरपढ़िए -ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी रौतेला ने की प्रार्थना, यूजर्स बोले-यार ये दिल की कितनी अच्छी है
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक पंत की गाड़ी में एक बैग भी था जिसमें कुछ कैश रखा था। हादसे के बाद पंत चोटिल हो गए थे और इसी दौरान कुछ युवक उनके पास पहुंचे। उन्होंने उनकी मदद करने की बजाए उस बैग से पैसे निकाले और वहां से फरार हो गए। लेकिन इस दौरान एक बस ड्रावर मसीहा बनकर आया। ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट की जानकारी उत्तराखंड पुलिस को हरियाणा रोडवेज के एक ड्राइवर और कंडक्टर ने फोन कर दी।
औरपढ़िए -Rishabh Pant: ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट
हादसे के बाद एक बस ड्राइवर ने मसीहा बनकर ऋषभ पंत की जान बचाई। ड्राइवर ने सबसे पहले बस रोककर ऋषभ पंत को कार से दूर किया। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचा।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें