Ranji Trophy 2022-23: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का देश भर में आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई दिग्गज और युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं और भारतीय टीम में सिलेक्शन के लिए अपना दावा ठोक रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 204 रन बनाए। अपनी इस दोहरे शतक वाली पारी में रहाणे ने 26 चौके और 3 छक्के जड़ डाले।
औरपढ़िए -आयरलैंड की टीम में पूर्व रग्बी प्लेयर की एंट्री, जिम्बाव्वे दौरे के लिए किया टीम का ऐलान
लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे रहाणे
बता दें कि अजिंक्य रहाणे एक समय भारतीय टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माने जा रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 में सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद से बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। उन्होंने जनवरी में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला था। इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने कुल 10 रन बनाए थे। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब इस पारी की बदौलत उन्होंने बता दिया है कि वे फॉर्म में वापिस आ गए हैं। इसी के साथ इस पारी से रहाणे की नजर आगामी आईपीएल 2023 के ऑक्शन पर भी होगी।
औरपढ़िए - भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल से शुरू, फ्री में ऐसे देखें लाइव
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, मजबूत स्थिति में महाराष्ट्र
वहीं इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 600 रन बना दिए हैं और टीम के सिर्फ 4 ही विकेट गिरे हैं। टीम की तरफ से रहाणे के पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी दमदार पारी खेली। उन्होंने 27 चौकें और एक छक्के की मदद से 162 रन बनाए और हैदराबाद के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी।
औरपढ़िए -खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें