Rameez Raja: ‘वो मिनी रोहित शर्मा है’ टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए रमीज राजा, दिया बड़ा बयान
Rameez Raja called Shubman Gill a mini Rohit Sharma
Rameez Raja: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने एक युवा खिलाड़ी को मिनी रोहित शर्मा करार दिया है। जिस खिलाड़ी को उन्होंने मिनी रोहित बताया है, वो कोई और नहीं बल्कि पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल हैं।
रमीज राजा ने शुभमन गिल को लेकर दिया ये बयान
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के सलामी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मिनी रोहित शर्मा बताया हैं। रमीज ने कहा, "शुभमन गिल एक मिनी-रोहित शर्मा की तरह दिखते हैं। उसके पास अतिरिक्त समय है और वह अच्छे दिखते हैं। उसके पास पर्याप्त क्षमता है। समय के साथ वे आक्रामक भी होते जाएंगे। उन्हें कुछ बदलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक बनाया है।"
और पढ़िए -IND vs NZ: पहला मैच जीतने के बावजूद टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, ICC ने कर दी बड़ी कार्रवाई
आग उगल रहा शुभमन गिल का बल्ला
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल इस समय टीम शानदार फॉर्म में हैं और बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं। 23 वर्षीय शुभमन वनडे दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने, और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर भी बने। उन्होंने पहले वनडे में 208 जबकि दूसरे मैच में 40 रन बनाए थे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को रायपुर में खेला गया था। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया न्यूजीलैंड की टीम को 108 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में ही 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
और पढ़िए -BBL 2023: सटीक लाइन…रफ्तार का कहर… Riley Meredith ने उड़ा दी बल्लेबाज की गिल्लियां
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.