नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग सीज़न 9 में आज बेंगलुरु बुल्स बेंगलुरु और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला हुआ। के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए मैच में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 42-33 से हराया। यह बंगाल वॉरियर्स की तीन मैचों के बाद दूसरी जीत है।
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स की टीम 15-14 से आगे थी। पहले हाफ की शुरुआत में पूरी तरह से डिफेंस का बोलबाला देखने को मिला। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है बेंगलुरु बुल्स ने अपना पहला रेड पॉइंट 8वें मिनट में हासिल किया। बंगाल के लिए गिरीश एर्नाक, तो बेंगलुरु बुल्स के लिए अमन ने जबरदस्त डिफेंस दिखाया। बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने आखिरकार तीन असफल रेड के बाद अपना खाता खोला क्योंकि उन्होंने अपनी टीम के लिए एक बोनस अंक अर्जित किया।
अभीपढ़ें– T20 WC 2022: ब्रेट ली का बयान.... ' टीम इंडिया के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन कार है, लेकिन अफसोस वो गैराज में है 'अभीपढ़ें– AUS vs ENG: ये कौन सी गेंद है? मिशेल स्टार्क ने किया हैरान, सैम करन का हुआ काम तमाम
बंगाल वॉरियर्स के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स और डिफेंस में गिरीश मारूती एर्नाक ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। बेंगलुरु बुल्स के लिए भरत ने रेडिंग में सबसे ज्यादा 8 और अमन ने डिफेंस में 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें