T20 world cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को घोषित की गई इस टीम में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हो गई है। अफरीदी के अलावा 15 सदस्यीय टीम में हैदर अली और शान मसूद को भी शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे। 15 सदस्यीय टीम से फखर जमां का नाम गायब है, उन्हें रिजर्व में रखा गया है। T20 world cup में पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम संभालेंगे। वहीं शाबाद खान को उपकप्तान बनाया गया है।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: टीम इंडिया में 30 साल से ज्यादा के 11 खिलाड़ी, ये हैं सबसे उम्रदराज और युवा क्रिकेटर
शान मसूद को मिला मौका
वहीं घरेलू क्रिकेट और टी20 ब्लास्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शान मसूद को अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है। वह पहली बार टी20 मैच पाकिस्तान के लिए खेलेंगे। इससे पहले वह वनडे और टेस्ट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
फखर जमां को रिजर्व में रखा गया
टीम के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां को टीम से बाहर किया गया है। एशिया कप में जमां का प्रदर्शन बेहद खराब था। उन्होंने सिर्फ हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उनका एक अर्धशतक था, हालांकि उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
युवा लेग स्पिनर उस्मान कादिर को जगह मिली
पाकिस्तान की टीम में युवा लेग स्पिनर उस्मान कादिर को जगह मिली है। वह 19 टी 20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 विकेट लिए। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 गेंद पर 18 रन जड़कर वह चर्चा में आए थे। इस मैच में उन्होंने 2 विकेट भी निकाले थे।