Asia Cup 2022: PAK टीम की बढ़ी मुश्किल, शाहीन के बाद ये तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, अस्पताल ले जाया गया
pakistan fast bowler mohammad wasim injured
नई दिल्ली। एशिया कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शाहीन अफरीदी चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शाहीन के बाद अब पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका लगा है।
अभी पढ़ें – Chappell Hadley Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस दिग्गज की वापसी
टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोटिल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाने की नौबत आ गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद वसीम को आईसीसी एकेडमी में नेट प्रैक्टिस के दौरान पीठ में दर्द उठा था। जिसके तुरंत बाद मैनेजमेंट ने इसे गंभीरता से लिया और वसीम को MRI के लिए तुरंत ही अस्पताल भेजा।
मोहम्मद वसीम की चोट को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ पहले मैच में वसीम का खेलना मुश्किल है।
अभी पढ़ें – Pro Kabbadi League 2022: 7 अक्टूबर से जमेगा कबड्डी का रंग, इन 3 शहरों को मिली मेजबानी
शानदार फॉर्म में हैं वसीम जूनियर
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज वसीम जूनियर ने पिछला मैच इसी महीने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे खेला था। इस मैच में उन्होंने 36 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने जून में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में तीन विकेट भी झटके थे। वसीम ने अब तक कुल 11 टी20 मैच खेले, जिसमें 17 विकेट लिए हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.