PAK vs ZIM: जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, पाकिस्तान की टीम में हुआ बड़ा बदलाव
PAK vs ZIM
PAK vs ZIM: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर जिंबाब्वे ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को जीतकर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में बनी रहना चाहेगी। इस मैच में खराब फॉर्म से जूझ रहे आसिफ अली को बाहर का रास्ता दिखाया गया है वहीं उनकी जगह वसीम को टीम में शामिल किया गया है।
अभी पढ़ें – IND vs NED: ग्राउंड में रोमांच…स्टेडियम में रोमांस..लड़के ने कुछ इस अंदाज में किया प्रपोज…देखिए VIDEO
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): रेजिस चकाबवा (डब्ल्यू), क्रेग एर्विन (सी), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवेरे, मिल्टन शुम्बा, ब्रैड इवांस, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा
पाकिस्तान को हार का करना पड़ा था सामना
पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है तो दूसरी और जिंबाब्वे टीम का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब मौसम की वजह से रद्द करना पड़ा है। पाकिस्तान टीम के तरफ से पहले मुकाबले में इफ्तिखार अहमद,शान मसूद ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्थशतक बनाया वही नसीम शाह, हारिस रऊफ ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
इस मैच में टीम को अपने प्रमुख सलामी बल्लेबाज बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान से बड़े स्कोर की दरकार है। दूसरी और जिंबाब्वे टीम के लिए पिछले मुकाबले में क्रेग एर्विन, वेस्ले मधेवेरे का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा दोनों टीम इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
अभी पढ़ें – IND v NED: कप्तान रोहित शर्मा रहे लकी, केएल राहुल अनलकी, कैसे? देखें वीडियो
कैसे देखें मैच का टीवी प्रसारण?
भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।
कहां देख पाएंगे मैच की Live Streaming?
वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.