TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

PAK vs ZIM: ‘जिम्बाब्वे के लोगों से…’, पाकिस्तान के MR. Bean आसिफ मोहम्मद ने दिया ये बयान

नई दिल्ली: पाकिस्तान से जिम्बाब्वे की हार के बाद फेक मिस्टर बीन लगातार ट्रेंड कर रहा है। बात यहां तक पहुंच गई कि दो देशों के प्रमुखों का ट्विटर पर आमना सामना हो गया। अब खुद पाकिस्तान के फेक मिस्टर बीन का बयान सामने आ गया है। ट्विटर पर ट्रेंड होने के बाद दिया बयान […]

pakistan fake mr bean
नई दिल्ली: पाकिस्तान से जिम्बाब्वे की हार के बाद फेक मिस्टर बीन लगातार ट्रेंड कर रहा है। बात यहां तक पहुंच गई कि दो देशों के प्रमुखों का ट्विटर पर आमना सामना हो गया। अब खुद पाकिस्तान के फेक मिस्टर बीन का बयान सामने आ गया है।

ट्विटर पर ट्रेंड होने के बाद दिया बयान

पाकिस्तान के मिस्टर बीन आसिफ मोहम्मद ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वे मिस्टर बीन के अंदाज में कहते नजर आ रहे हैं- हैलो मेरे प्यारे दोस्तों...मैं मिस्टर पाक ​बीन हूं। ओह यस, लवली, लवली जिम्बाव्वे...मैं जिम्बाव्वे से प्यार करता हूं। मैं जिम्बाव्वे के लोगों से बहुत प्यार करता हूं। अभी पढ़ें ‘कभी देश..कभी खुद के लिए..इस बार जेवलिन ब्लैक पैंथर के लिए’.. Neeraj Chopra हॉलीवुड फिल्म में आएंगे नजर आसिफ आगे कहते हैं- पाकिस्तान और जिम्बाव्वे काफी टफ क्रिकेट है। यू एंड मी...यस मुकाबला...यस मुकाबला...4 रन, 6 रन...आई लव यू जिम्बाव्वे, आई लव यू पाकिस्तान...और सभी देशों के लोग...मैं आप सबको प्यार करता हूं, ओके।

कौन हैं पाकिस्तान के मिस्टर बीन, क्या है विवाद?

पाकिस्तान के नकली मिस्टर बीन का नाम आसिफ मोहम्मद है, वह मिस्टर बीन की तरह नजर आते हैं और उनकी न​कल करते हैं। वह कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं। उनके कई वीडियो उसके वायरल होते हैं। वह पाकिस्तान समेत अन्य देशों में भी कॉमेडी शो के लिए जाते हैं। साल 2016 में आसिफ कृषि शो में जिम्बाब्वे गए थे। जिम्बाव्वे के लोगों का कहना था कि पाकिस्तान ने उन्हें धोखा दिया है, जिसका बदला वे लेकर रहेंगे। अब जब पाकिस्तान जिम्बाब्वे से हारी तो ​फेक मिस्टर बीन ट्रेंड करने लग गया। अभी पढ़ें कप्तानी से इस्तीफा नहीं दूंगा…वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन का बड़ा बयान

भिड़ गए पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति

यहां तक कि जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इस जंग में कूद गए और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए पाकिस्तान को नकली बीन भेजने पर लताड़ा। दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस ट्वीट पर भड़क गए और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को जवाब देते हुए कहा कि बेशक हमारे पास असली मिस्टर बीन न हो, लेकिन असली क्रिकेटिंग स्पिरिट जरूर है। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.