नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया है। बाबर आजम गुरुवार को 12000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज एशियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। बाबर ने अपनी 277 वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस मुकाम को हासिल किया। जबकि भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज कोहली ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए केवल 276 पारियां ली थीं।
विवियन रिचर्ड्स के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
बाबर और विराट इंग्लैंड के जो रूट से ठीक पीछे हैं, जो सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान (275 पारी) पर हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स इस समय केवल 255 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तान के ऑल-फॉर्मेट कप्तान ने 47 टेस्ट की 85 पारियों में 3,696 रन जड़े हैं। जबकि 96 एकदिवसीय मैचों की 94 पारियों में 4,819 और 104 टी-20 मैचों की 98 पारियों में 3,485 रन बनाए हैं। बाबर के नाम सबसे तेज 10000 और 11000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड दर्ज है।
इस मैच में बाबर महज एक रन से अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 46 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का ठोक 49 रन बनाए। जबकि ओपनर फखर जमां और इमाम उल हक ने भी 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेली। फखर ने 117 रन ठोके, तो वहीं इमाम ने 60 रन बनाए। मैच को मोहम्मद रिजवान ने अपनी शानदार पारी से फिनिश किया। उन्होंने 34 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 42 रन जड़े। मोहम्मद नवाज ने 10 गेंदों में नाबाद 8 रन बनाए। पाकिस्तान ने ये मुकाबला 9 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत लिया।