नई दिल्ली: न्यूजीलैंड टेस्ट के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने बुधवार को कराची नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार सेंचुरी जड़ी। लैथम ने 113 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपना 13वां टेस्ट शतक लगाया। इसके साथ ही लैथम ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया।
सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा शतक
उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा शतक जमाकर जॉन राइट को पीछे छोड़ दिया। राइट के नाम 12 शतक दर्ज हैं। उन्होंने कीवी सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक शतक दर्ज किए थे। अब लैथम इस मामले में उनसे आगे निकल गए हैं। 2014 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद लैथम ने मील का पत्थर हासिल करने के लिए 120 पारियां खेलीं। उनके अलावा जॉन राइट, ग्लेन टर्नर (7), मैट हॉर्न (4) और एमएच रिचर्डसन (4) न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतकों की लिस्ट में शामिल हैं।
औरपढ़िए -IND vs SL: भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, घातक गेंदबाज को बनाया उपकप्तान
113 रन बनाकर आउट हुए लैथम
लैथम को मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने लंच से कुछ मिनट पहले 191 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट किया जिसमें 10 चौके शामिल थे। केवल केन विलियमसन (24), रॉस टेलर (19) और मार्टिन क्रो (17) ने लैथम की तुलना में रेड-बॉल प्रारूप में कीवी टीम के लिए अधिक शतक बनाए हैं। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। कप्तान बाबर आज़म (161 रन) और आगा सलमान (103 रन) के शतकों की बदौलत टीम को बोर्ड पर एक मजबूत टोटल लगाने में मदद मिली।
औरपढ़िए - PAK vs NZ: फिर निशाने पर आए अंपायर अलीम डार, पाकिस्तानी फैंस ने लगा दी क्लास
फ्लू के चलते बाहर हुए बाबर आजम
इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम फ्लू के चलते बाहर हो गए हैं। कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन वह मैदान पर नहीं उतर सके। इसके बजाय सरफराज अहमद ने उनकी अनुपस्थिति में नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली। सरफराज ने लगभग चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान दिन के खेल की शुरुआत में सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान में उतरे।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें