---विज्ञापन---

PAK vs NED: नीदरलैंड के सामने बाबर की सेना ने टेके घुटने, वर्ल्ड कप डेब्यू में डच गेंदबाज का जलवा

PAK vs NED, ODI World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अपने पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकी। पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर नीदरलैंड के खिलाफ पूरी तरह पस्त नजर आया। इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 17:54
Share :
PAK vs NED ODI World Cup 2023 Pakistan Batsman Fails Bas De Leede Takes Four Wickets on World Cup Debut
PAK vs NED ODI World Cup 2023 Pakistan Batsman Fails Bas De Leede Takes Four Wickets on World Cup Debut

PAK vs NED, ODI World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अपने पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकी। पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर नीदरलैंड के खिलाफ पूरी तरह पस्त नजर आया। इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 48.5 ओवर में 286 रन बनाकर सिमट गई। नीदरलैंड के लिए वर्ल्ड कप डेब्यू में बास डी लीड ने 4 विकेट लेकर कमाल कर लिया।

टीम ने शुरुआती तीन विकेट 38 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर स्कोर को आगे बढ़ाया और 120 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अंत में शादाब खान 32, मोहम्मद नवाज की 39 और हारिस रऊफ 16 व शाहीन अफरीदी की 13 रनों की उपयोगी पारियों की बदौलत स्कोर 280 पार पहुंचा। डच टीम के लिए बास डी लीड ने 9 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट झटके।

---विज्ञापन---

रिजवान-शकील की जोड़ी का कमाल

मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू किया। दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। रिजवान ने 75 गेंदों पर 68 और शकील ने 52 गेंदों पर 68 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू में दोनों संयुक्त रूप से पांचवीं सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा रिजवान ने वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू में 68 रन बनाकर मोईन खान, उमर अकमल और सलीम यूसुफ को पीछे छोड़ा। वह विकेटकीपर्स की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे।

पाकिस्तान के लिए ODI वर्ल्ड कप डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर्स

  • 101 नाबाद- सरफराज अहमद बनाम आयरलैंड, 2015
  • 68- मोहम्मद रिजवान बनाम नीदरलैंड, 2023
  • 63- मोईन खान बनाम साउथ अफ्रीका, 1999
  • 59- उमर अकमल बनाम वेस्टइंडीज, 2015
  • 56- सलीम यूसुफ बनाम वेस्टइंडीज, 1987

यह भी पढ़ें:-

Babar Azam, PAK vs NED: वर्ल्ड कप के पहले मैच में बाबर आजम फ्लॉप, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

Watch Video: ‘अकेला सब पर भारी…’, शिकागो से हैदराबाद पहुंचे पाकिस्तान के बशीर चाचा का बयान

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 06, 2023 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें