नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से गजब नजारे देखने को मिलते हैं। एक ऐसा ही नजारा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला। हुआ यूं कि मोहम्मद हैरिस और शान मसूद के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर हैदर अली बल्लेबाजी करने आए।
अभीपढ़ें– IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस ने किया दावा, आईपीएल में इस खिलाड़ी की रहेगी भारी डिमांड
हैदर अली ने छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर जैसे ही पुल शॉट मारा, गेंद स्क्वेयर लेग की ओर उड़ गई। जैसे ही गेंद आई यहां खड़े अंपायर अलीम डार ने इससे अपना मुंह बचाने की कोशिश की, उन्हें कुछ सेकंड का ही समय मिला और वे जैसे ही मुड़े गेंद उनके पैर पर जाकर लगी। इसका प्रहार इतना तेज था कि गेंद लगने के बाद अंपायर अपना पैर सहलाने लगे। गनीमत यह रही कि अंपायर का मुंह बाल-बाल बच गया, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। अंपायर की इस अनोखी फील्डिंग ने 4 रन भी बचा दिए।
बहरहाल, मैच की बात करें तो पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद रिजवानको इस मैच से आराम दिया गया। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए डेब्यूटेंट मोहम्मद हैरिस 7 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि शान मसूद खाता भी नहीं खोल सके। हैदर अली 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सैम कुरेन ने बैन डकेट के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अभीपढ़ें– Women’s Asia Cup 2022: पहले मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी भारतीय टीम, यहां देख सकेंगे लाइव
पाकिस्तान ने 10 ओवर में 70 रन ठोके। बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी की। बाबर ने संकट के समय में शानदार पारी खेलकर 41 गेंदों में पचासा ठोका। उन्होंने अर्धशतक जमाने के लिए पांच चौके जड़े। पाकिस्तान की टीम पांच मैचों में 3-2 से आगे चल रही है। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौनसी टीम किस पर भारी पड़ती है।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें