Pak Vs Eng T20 WC Final: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी फाइनल मैच में दगा दे गई। कोई भी बैटर नहीं चला। बाबर-रिजवान का बल्ला नहीं चला। बाबर ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए। बाबर आजम का स्ट्राइक रेट सिर्फ 114 रहा। फाइनल मैच मे पाकिस्तानी कप्तान ने सिर्फ 2 चौके लगाए और 12 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बाद वो अपना विकेट फेंककर चले गए।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: विश्व विजेता बनने के बाद जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान…खोल दिया जीत का राज
पाकिस्तान के बैटर आउट होते गए और इधर सोशल मीडिया पर लोग मीम्स बनाते रहे। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया पर जमकर हलचल देखने को मिली।
😂😂😂 खुद के फेंटा लग गया #T20WorldCupFinal #PAKvsEng https://t.co/hYh1PXWsZw
---विज्ञापन---— Mehul Sharma (@mehulsharma170) November 13, 2022
Karma Is Boomerang😂😂😂😂#ByeByePakistan #EngvsPak #T20WorldCup #T20WorldCupFinal #INDvPAK pic.twitter.com/466CVHQIuC
— Tamil Tamilanda (@Gangstergangoff) November 13, 2022
मोहम्मद रिजवान सबसे पहले आउट हुए। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर 15 रन बनाने के बाद बोल्ड हो गए। उन्हें सैम करन ने आउट किया। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली।
https://twitter.com/itsamir0/status/1591731799843028995
When #Buttler and #Hales batting, fans be like😂🥲#T20WorldCupFinal #EngvsPak pic.twitter.com/MZwNJVBY9M
— Prince Agarwal (@princeagarwal08) November 13, 2022
https://twitter.com/Bhatkela/status/1591714195955142659?t=XAqf4_8WqWL65iQFrb7jQg&s=08
Live Scenes* #PakVsEngFinal #PAKvENG pic.twitter.com/jDIrinopUa
— GAUTAM (@indiantweetrian) November 13, 2022
इंग्लैंड के लिए सैम करन ने झटके 3 विकेट। वहीं आदिल रशिद और क्रिस जॉर्डन को दो-दो सफलताएं मिली।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By