नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर कई टीमें द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं। जहां एक ओर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला कर रही है, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में 7 मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है। पिछले दो मैचों में दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ बराबरी पर हैं।
अभीपढ़ें– PAK vs ENG: बाबर आजम ने एक पारी से किया बड़ा धमाका, सेंचुरी ठोक बनाए इतने रिकॉर्ड कि गिनते-गिनते हो जाएंगे हैरान
शुक्रवार को इस सीरीज का तीसरा मैच कराची में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज डेविड मलान एक बार फिर फेल रहे। तीसरे नंबर पर उतरे मलान 15 गेंदों में 2 चौके लगाकर महज 14 रन ही बना सके। उन्हें उस्मान कादिर ने हैदर अली के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
द हंड्रेड में मचाया गदर
टी 20 वर्ल्ड कप से पहले मलान की फॉर्म अब इंग्लैंड की चिंता बन गई है। दरअसल, मलान ने पिछले तीन मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ महज 34 रन का स्कोर किया है। दूसरे टी 20 मुकाबले में वह डक पर आउट हो गए थे। जबकि पहले टी 20 में वह महज 20 रन ही बना सके थे।
हालांकि मलान द हंड्रेड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर आए हैं। उन्होंने द हंड्रेड के 9 मैचों में चार अर्धशतक जमाए थे। 9 मैचों में उन्होंने 53.85 की एवरेज से 377 रन जड़े थे। इसमें 27 चौके और 20 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 98 और 88 रन की तूफानी नाबाद पारी भी खेली थी। इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि रन मशीन मलान जल्द से जल्द फॉर्म में लौट जाएं।
अभीपढ़ें– तूफानी पारी खेलने के बाद आलोचकों पर जमकर बरसे बाबर आजम, बोले-इंतजार में बैठे रहते हैं
पूर्व नंबर 1 बल्लेबाज हैं डेविड मलान
डेविड मलान टी 20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज रह चुके हैं। वह आईसीसी टी 20 रैंकिंग में काफी समय तक नंबर 1 पर काबिज रहे। हालांकि अब वह पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। मलान लेटेस्ट टी 20 रैंकिंंग में 725 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। उनसे आगे अब बाबर आजम, सूर्यकुमार यादव, एडेन मार्करम और मोहम्मद रिजवान हैं।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें