NZ vs ENG: Harry Brook के इस छक्के पर दिल हार बैठेंगे आप…उड़ा दिए Daryl Mitchell के होश
NZ vs ENG 2nd test live Harry Brook hit brilliant Six against Daryl Mitchell
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला वैलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 315 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए एक बार फिर हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला और पहले दिन का खेल होने तक नाबाद 184 रन बना डाले। उन्होंने इस पारी में 25 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने डेरिल मिशेल के खिलाफ 2 तूफानी छक्के लगाए। एक छक्का तो उन्हें बिना हिले खड़े-खड़े ठोक दिया।
ब्रूक ने डेरिल मिशेल के खिलाफ लगाया तूफानी छक्का
दरअसल, कीवी टीम के मीडियम पेसर डेरिल मिशेल अपनी टीम के लिए पारी का 58वां ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर ब्रूक ने क्रीज पर खड़े-खड़े एक खतरनाक छक्का ठोक दिया, जिसे देख गेंदबाज के होश उड़ गए। बल्ले से लगते ही गेंद सीधा दर्शकों के बीच जा गिरी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – Women’s T20 WC 2023: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच आज, जानें कब और कैसे देखें लाइव
दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 315 रन
दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने आज शुरुआत में 21 रन पर अपने 3 विकेट गंवा खोए थे। जैक क्रावली 2, बेन डकैत 9 और ओली पॉप 10 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए थे। फिर हैरी ब्रूक और जो रूट ने पारी को संभाला और कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
रूट और ब्रूक ने खेली शानदार पारियां
जो रूट 101 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि हैरी ब्रूक 184 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस मुकाबला के दूसरे दिन जब खेल होगा तो ब्रूक दोहरा शतक पूरा करना चाहेंगे, जबकि जो रूट एक बड़ी पारी खेलने की तलाश में होंगे। वहीं कीवी टीम जल्द से जल्द इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करना चाहेगी। न्यूजीलैंड के लिए पहले दिन मैट हेनरी ने 2 जबकि कप्तान टिम साउदी ने 1 विकेट लिया है।
और पढ़िए – हवा में चीते की तरह उछलें Bracewell, एक हाथ से पकड़ा गजब का कैच, देखें video
हैरी ब्रूक का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद शानदार है
हैरी ब्रूक इंग्लिश टीम के उभरते सितारे हैं। उन्होंने कम समय में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड का भविष्य कहा जा रहा है। ब्रूक का टेस्ट क्रिकेट करियर भले ही छोटा है, लेकिन उन्होंने इस छोटे से करियर मे कमाल किया है। ब्रूक ने अभी तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 100.88 के औसत से वह 807 रन बना चुके हैं। उन्होंने 6 टेस्ट की 9 पारियों में 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.