TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

अंबानी हाउस में हुआ IOC प्रेसिडेंट का स्वागत, भारतीय फुटबॉल को लेकर दिया था बड़ा बयान

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) के चीफ का मुंबई स्थित अंबानी हाउस में भारतीय परंपराओं के तहत स्वागत किया गया।

IOC President Thomas Bach Welcome Ambani House
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर एंड चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) के चीफ का अपने घर में स्वागत किया। आईओसी के प्रेसिडेंट थॉमस बैक 15 से 17 अक्टूबर तक होने वाले 141वें आईओसी के सेशन के लिए मुंबई पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम से पहले मंगलवार को थॉमस अंबानी हाउस पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत-सत्कार हुआ। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने भारतीय परंपराओं के तहत थॉमस का तिलक लगाकर और आरती उतारते हुए स्वागत किया। इससे पहले थॉमस रविवार को आईएस का एक मुकाबला भी नीता अंबानी के साथ देखने पहुंचे थे। नीता अंबानी फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की फाउंडर चेयरपर्सन भी हैं। उन्होंने थॉमस के साथ आईएसएल में मुंबई सिटी एफसी और केरल ब्लास्टर्स का मुकाबला देखा था। इस मौके पर मिसेज अंबानी ने भारत के युवा खिलाड़ी जैसे संदेश झिंगान, आकाश मिश्रा और साहल अब्दुल समद को काफी सराहा था। उन्होंने कहा था कि आईएसएल से देश के युवा फुटबॉल टैलेंट को निखरने का मौका मिला है। यह भी पढ़ें:- IND vs AFG: मैच शुरू होने से पहले भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने रखा 2 मिनट का मौन, क्या था खास कारण उन्होंने कहा था कि, हम भारत में फुटबॉल को आगे बढ़ाने के 10 साल के मिशन की ओर अग्रसर हैं। हम इस सफर की सफलता को फुटबॉल फैंस को डेडिकेट करते हैं जो भारी संख्या में इन मैचों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। इस लीग से भारत के युवा टैलेंट को निखरने का मौका मिलता है। कई खिलाड़ी अब आईएसएल से नेशनल टीम तक का सफर तय कर चुके हैं। संदेश झिंगान, आकाश मिश्रा, अब्दुल समद जैसे युवाओं के कारण आज हम इस टूर्नामेंट के लिए गर्व महसूस कर सकते हैं।

IOC प्रेसिडेंट ने भी की तारीफ

इस मौके पर नीता अंबानी के साथ आईओसी के चीफ भी मौजूद थे। उन्होंने भी आईएसएल और भारत में बढ़ती फुटबॉल की प्रतिभाओं पर बयान दिया। उन्होंने इस टूर्नामेंट की तारीफ की थी। उन्होंने साथ ही नीता अंबानी और उनकी पूरी टीम की भी भारत में फुटबॉल को आगे ले जाने की मुहिम को सराहा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.